हिन्दुस्तानी संगीत में घराना परम्परा
-----------------------------------------
-----------------------------------------
घराना परंपरा भारतीय संगीत की विशेषता है। संगीत में घराने का अत्यधिक महत्व माना गया है। घराने से मतलब किसी विशिष्ट गुरु परंपरा से होता है। घराने की प्रथा संगीत की तीनों विधाओं में पाई जाती है। जिस प्रकार गायन में घराने होते हैं, उसी प्रकार वाद्य तथा नृत्य के भी घराने होते हैं। गायन के अंतर्गत भी ध्रुपद, ख़याल तथा ठुमरी जैसी शैलियों में भी गायकों के विभिन्न घराने देखे जा सकते हैं। घरानों का प्रचलन उत्तर तथा दक्षिण दोनों में बराबर पाया जाता है। उत्तर भारत में जिसे घराना कहते हैं, दक्षिण में वही संप्रदाय कहलाता है।
ख़्याल गायकी के प्रमुख घराने
---------------------------------------
---------------------------------------
1. ग्वालियर घराना
2. आगरा घराना
3. किराना घराना
4. बनारस घराना
5. जयपुर-अतरौली घराना
6. रामपुर-सहसवान घराना
7. पटियाला घराना
8. दिल्ली घराना
9. भिंडी बाज़ार घराना
10. मेवाती घराना
11. इन्दौर घराना
12. खुर्जा घराना
13. सहारनपुर घराना
14. मथुरा घराना
15. फतेहपुर सीकरी घराना
16. सिकंदराबाद घराना
..................................................
..................................................
ग्वालियर घराना
संस्थापक : नत्थन पीर बख्श
ग्वालियर घराना हिन्दूस्तानी संगीत का सबसे पुराना घराना है। गुलाम रसूल को इस घराने का मूल पुरुष माना जाता है। उस्ताद नत्थन पीरबख्श जो हस्सू- हद्दू खां के दादा थे, को इस घराने का संस्थापक कहा जाता है। दिल्ली साम्राज्य के शासक ने इनको अपने पास बुला लिया था। इनके दो पुत्र हुए- कादिर बख्श और पीर बख्श। ग्वालियर के महाराज दौलत राव ने कादिर बख्श को अपने राज्य में रख लिया था। कादिर बख्श के तीन पुत्र थे जिनके नाम इस प्रकार हैं- हद्दू खाँ, हस्सू खाँ और नत्थू खाँ। ये तीनों भाई मशहूर ख़्याल गाने वाले और ग्वालियर राज्य के दरबारी उस्ताद थे। इसी परम्परा के शिष्य बालकृष्ण बुआ इचलकरजीकर थे। इनके शिष्य पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर थे। पलुस्कर जी के प्रसिद्ध शिष्य ओंकारनाथ ठाकुर, विनायक राव पटवर्धन, नारायण राव व्यास तथा वीणा सहस्रबुद्धे हुए जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत का खूब प्रचार किया। ग्वालियर घराने का प्रचार आज सर्वाधिक पाया जाता है। हस्सू- हद्दू की शिष्य परंपरा के माध्यम से इस घराने का प्रचार देश के विभिन्न भागों में हुआ।
मुख्य विशेषताएं
1. खुली आवाज़ का गायन
2. ध्रुपद अंग का गायन
3. अलापों का निराला ढंग
4. सीधी सपाट तानों का प्रयोग
5. गमक का प्रयोग
6. बोल तानों का विशेष प्रयोग
प्रमुख कलाकार
गुलाम रसूल
नत्थन पीरबख़्श
हस्सू-हद्दू खां
बालकृष्ण बुआ इचलकरंजीकर
विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
राजाभैया पं
ओंकारनाथ ठाकुर
विनायक राव पटवर्धन
नारायण राव व्यास
वीणा सहस्रबुद्धे
आगरा घराना
------------------
आगरा घराना भारतीय संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। इस घराने के जन्मदाता तानसेन के दामाद हाजी सुजान साहब थे। आगरा घराने में जिन्होंने पूरे देश में ख्याति प्राप्त की उनका नाम था उस्ताद फ़ैयाज़ खाँ। फ़ैयाज़ खाँ की आवाज़ बहुत दमदार थी और ये महफिल में अपना अनोखा रंग जमा देते थे।
विशेषता
1. नोम-तोम में आलाप करना
2. खुली जोरदार आवाज़ में गाना
3. लय ताल पर विशेष जोर।
संस्थापक
हाजी सुजान खान और उस्ताद घग्घे खुदा बख्श
प्रतिपादक
फ़ैयाज़ खान
लताफ़त हुसैन खान
दिनकर काकिनी
किराना घराना
-------------------
किराना घराना भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायन परम्परा का एक प्रसिद्ध घराना है। किराना घराने का नामकरण उत्तर प्रदेश के प्रबुद्ध नगर ज़िले के एक तहसील क़स्बा किराना से हुआ माना जाता है। यह उस्ताद अब्दुल करीम खाँ का जन्म स्थान भी है, जो बीसवीं सदी में किराना शैली के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भारतीय संगीतज्ञ थे।
संस्थापक
अब्दुल करीम खाँ
प्रतिपादक
सवाई गंधर्व
सुरेशबाबू माने
प्रभा अत्रे
हीराबाई बादोडकर की शिष्या
माणिक वर्मा
सुरेशबाबू माने
बनारस घराना
-----------------
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध घरानों में गिना जाता है। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में इस घराने का बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान है। उत्तर प्रदेश का बनारस घराना जयपुर घराने के समकालीन माना जाता है। इस घराने में गति व श्रंगारिकता के स्थान पर प्राचीन व प्रारंभिक शैली पर अधिक जोर दिया गया। बनारस घराने के नाम पर प्रख्यात नृत्यगुरु सितारा देवी के पश्चात् उनकी पुत्री कथक क्वीन जयंतीमाला ने इसके वैभव और छवि को बरकरार रखने का प्रयास किया है एवं गुरु-शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
शैली
यह घराना गायन और वादन दोनों कलाओं के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस घराने के गायक ख़्याल गायकी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही बनारस घराने के तबला वादकों की भी अपनी एक स्वतंत्र शैली रही है। सारंगी वादकों के लिए भी यह घराना काफ़ी प्रसिद्ध रहा है। इस घराने की गायन एवं वादन शैली पर उत्तर भारत के लोक गायन का गहरा प्रभाव है। कुछ विद्वानों का कथन है कि आर्यों के भारत में स्थायी होने से पहले यहाँ की जनजातियों में संगीत विद्यमान था। उसका आभास बनारस के लोक संगीत में दिखता है। ठुमरी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की ही देन है। लखनऊ में इसकी पैदाइश हुई थी और बनारस में इसका विकास हुआ।
बनारसी ठुमरी
बनारसी ठुमरी के दो प्रकार हैं
1. धनाक्षरी अर्थात शायरी ठुमरी – यह द्रुतलय में गाई जाती है और द्रुत तानों के द्वारा प्रसारित की जाती है।
2. बोल की ठुमरी – इसे मंद गति के साथ गाया जाता है और एक-एक शब्द को बोलते हैं।
बनारस अंग की ठुमरी में चैनदारी है। यहाँ की बोल-चाल और कहने का अलग क़िस्म का होता है। यहाँ की ठुमरी में ठहराव और अदायगी का अपना एक अलग रंग है। इसमें ख़ूबसूरती अपेक्षाकृत अधिक रहती है। ग्वालियर के राजा मानसिहं तोमर (तंवर) ठुमरी के आदि प्रवर्तक थे। उन्हीं के नाम पर इसका नाम ‘तनवरी’ पड़ा था, जो बाद में बिगड़कर ठुमरी हो गया। ठुमरी के इतिहास में मौजुद्दीन ख़ान, ग्वालियर के भैयासाहब गणपतराव और नवाब वाजिद अलीशाह का नाम भी महत्त्वपूर्ण है। बनारस की ठुमरी पंडित जगदीप मिश्र जी से शुरू हुई। पंडित जगदीप मिश्र, भैया गणपतराव एवं मौजुद्दीन ख़ान के समय से विलंबित लय की बोल बनाव ठुमरी के गाने का प्रचलन बढ़ा तथा बनारस में इसका अत्यधिक प्रचार-प्रसार हुआ, तत्पश्चात यही ठुमरी पूरब की बोलियाँ तथा लोकगीतों के प्रभाव से और अधिक भाव प्रधान हो गई, और अंत में ‘बनारसी ठुमरी’ के नाम से रूढ़ हो गई।
घराने की ख़्याल शैली
बनारस घराने का ख़्याल शैली में भी महत्त्वपूर्ण योगदान है। इस गायन पद्धति में शब्द का स्पष्ट उच्चारण किया जाता है। भावनाओं को स्वरों के माध्यम से सशक्त रूप से प्रकट किया जाता है। बनारस घराने के गायक ख़्याल गायन के लिए विशेष तौर पर पहचाने जाते हैं। ख़्याल का तात्पर्य है- ‘कल्पना’। इसका अभिव्यक्तिकरण विविधता से और सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए। ख़्याल गायन हज़ारों वर्षों की प्राचीन परंपरा है। यह प्राचीन परंपरा मुग़ल बादशाहों के दरबार में ध्रुपद पद्धति से गायी जाती थी। ख़्याल में हिन्दू और मुस्लिम कवियों की शृंगारिक या भक्ति रस में समर्पित रचनाओं का समावेश है। बनारस घराने के ख़्याल गायन में बनारस एवं गया की ठुमरी का समावेश है।
तबला प्रस्तुति
इस घराने की तबला वादक प्रस्तुति की अपनी एक स्वतंत्र पद्धति रही है। लगभग दो सौ वर्ष पूर्व पंडित रामसहाय मिश्र का जन्म 1780 में बनारस में हुआ था। बारह वर्ष की अल्प आयु में ही पंडित जी को अपने गुरु से तबले का सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्राप्त हुआ था। वे जब मात्र केवल 21 वर्ष के थे, तभी उन्होंने नवाब वाजिदअली शाह के दरबार में सात दिन तक बिना रुके और पुनरावृत्ति न करते हुए तबला वादन किया था। उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन लोगों के सामने बंद कर अपना ध्यान तबला वादन की नयी पद्धति की खोज करने में केन्द्रित कर दिया था। इन्होंने तबले पर हाथ रखने की पद्धति और उँगलियों का प्रयोग नए ढंग से करके तबला वादन की नई पद्धति की खोज की, जिसका नाम बनारसी बाज़ पड़ा। इस पद्धति का उपयोग एकल वादन के साथ ध्रुपद गायन, जो पखावज के साथ गाया जाता है तथा ठुमरी , टप्पा और अनेक प्रकार के वाद्यों के साथ संगत में होने लगा।
प्रसिद्ध संगीतज्ञ
बनारस घराना गायन और वादन दोनों के लिए ही बहुत प्रसिद्ध रहा है। इस घराने के कुछ संगीतज्ञों के नाम इस प्रकार हैं-
1. शहनाई वादक – उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ान, पंडित रामसहाय मिश्र (जिन्होंने ‘बनारसी बाज़’ का शोध किया था)
2. तबला वादक – पंडित कंठे महाराज, पंडित अनोखे लाल,
पंडित किशन महाराज एवं पंडित गुदई महाराज आदि।
3. पखावज और मृदंग वादक – बनारस के पंडित मदन मोहन, पंडित भोलानाथ पाठक और पंडित अमरनाथ मिश्र आदि।
सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का जन्म भी बनारस में हुआ। श्रेष्ठ संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के पिता पंडित अमर दत्त शर्मा ने बनारस घराने के महान गायक पंडित बड़े रामदास जी से शिक्षा प्राप्त की थी। बनारस घराना सारंगी वादकों के लिए भी प्रसिद्ध रहा है, जिसमें प्रमुख हैं
1. शम्भू सुमीर
2. गोपाल मिश्र
3. हनुमान प्रसाद मिश्र
4. नारायण विनायक
बनारसी ठुमरी एवं ख़्याल गायन यहाँ की विशिष्ट पद्धति है। ठुमरी गायिकाओं में रसूलन बाई, बड़ी मोती बाई, सिद्धेश्वरी देवी और गिरिजा देवी प्रमुख हैं। ख़्याल गायन में पंडित बड़े रामदास जी, पंडित छोटे रामदास जी, पंडित महादेव प्रसाद मिश्र, पंडित राजन-साजन मिश्र और उनके पुत्र एवं शिष्य इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है।
जयपुर-अतरौली घराना
-----------------------------
हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। इसे ‘जयपुर घराना’ और ‘अल्लादिया ख़ान घराना’ नाम से भी जाना जाता है। उस्ताद अल्लादिया ख़ान इस घराने के संस्थापक कहे जाते हैं।
जयपुर घराने की शुरुआत करने वालों में भानु जी का नाम भी आता है, जिन्हें किसी संत द्वारा ताण्डव नृत्य की शिक्षा प्राप्त हुई। इनके बेटे मालु जी थे, जिन्होंने अपने पिता के सीखे हुए
नृत्य की शिक्षा अपने दोनों बेटों- लालू जी और कान्हू जी को दी। कान्हू जी ने
वृंदावन जा कर नटवरी नृत्य की शिक्षा भी प्राप्त की। इनके दो लड़के थे- गीधा जी और शेजा जी। पहले ने ताण्डव व दूसरे ने लास्य अंग में विशेष योग्यता प्राप्त की।
विशेषता
1. गीत की बंदिश छोटी होना
2. खुली आवाज़ में गाना,
3. आवाज़ बनाने का निराला ढंग
4. वक्र तानें।
प्रतिपादक
मल्लिकार्जुन मंसूर
केसरभाई केरकर
किशोरी अमोनकर
श्रुति सदोलीकर
पद्म तलवलकर
अश्विनी भिडे
रामपुर-सहस्वान घराना
-----------------------------
रामपुर-सहस्वान घराना हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। रामपुर सहस्वान घराने की इस शैली में स्वर की स्पष्टता पर एक तनाव है और विकास और राग का विस्तार एक चरण दर चरण प्रगति के माध्यम से किया जाता है।
संस्थापक
उस्ताद इनायत खान
प्रतिपादक
ग़ुलाम मुस्तफ़ा खान
उस्ताद निसार खान
उस्ताद राशिद खान
सुलोचना
बृहस्पति
पटियाला घराना
-------------------
पटियाला घराना हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। पटियाला घराने दिल्ली घराने की एक शाखा के रूप में माना जाता है।
संस्थापक
उस्ताद फ़तेह अली खान
उस्ताद अली बख्श
प्रतिपादक
बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ
अजॉय चक्रवर्ती
रज़ा अली खान
बेगम अख़्तर
निर्मला देनी
नैना देवी
परवीन सुल्ताना
दिल्ली घराना
---------------
दिल्ली घराना हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। तानरस खान और शब्बू खान इस घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं। तानरस खान की तान बहुत मशहूर थी। इन्होंने तानों का बहुत अभ्यास किया था। इनके पुत्र उमराव खाँ हुए जिन्होंने घराने को आगे चलाया।
संस्थापक
उस्ताद मम्मन खान
प्रतिपादक
चांद खान
नसीर अहमद खान
उसमान खान
इक़बाल अहमद खान
कृष्णा बिष्ट
भिंडी बाज़ार घराना
-----------------------
भिंडी बाज़ार घराना हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। भिंडी बाज़ार घराने की सबसे विशिष्ट विशेषता खयाल है, जो खुले आवाज़ की प्रस्तुति है। आवाज़ का उपयोग कर, सांस नियंत्रण और लंबे मार्ग की एक सांस में गायन पर एक तनाव है।
संस्थापक
उस्ताद छज्जू खान
प्रतिपादक
उस्ताद अमन अली खान
शशिकला कोरटकर
अंजनीबाई माल्पेकर
मेवाती घराना
----------------
मेवाती घराना हिंदुस्तानी संगीत के प्रसिद्ध घरानों में से एक है। यह अपनी शैली भाव प्रधान नोट्स के माध्यम से राग का मूड के विकास को महत्व देता है। यह पाठ के अर्थ को समान महत्व देता है।
संस्थापक
घग्गे नज़ीर खान
प्रतिपादक
पंडित जसराज
मोती राम
मणिराम
संजीव अभ्यंकर
इंदौर घराना
----------------
संस्थापक : उस्ताद अमीर खां
इंदौर घराना हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का एक प्रसिद्ध घराना है। इस घराने के प्रमुख कलाकारों में
उस्ताद अमीर खां
पंडित अमरनाथ
अजीत सिंह पेंटल
तेजपाल सिंह
सुरेंद्र पाल सिंह
श्रीकांत ठाकरे
हृदयनाथ मंगेशकर
खुर्जा का घराना
---------------------
संस्थापक : जोधे खां
खुर्जा का घराना भारतीय संगीत परंपरा में ज्यादा प्रचलित नहीं रहा, किंतु इस घराने के कलाकारों का भारतीय संगीत में विशेष योगदान रहा है।
प्रमुख कलाकार
नत्थे खान
जोधे खां
इमाम खान
गुलाम हुसैन
जहूर खां
गुलाम हैदर खान
अल्ताफ हुसैन
वाहिद हुसैन
मुमताज हुसैन
अब्दुल हकीम खान
जावेद हुसैन
परवेज हुसैन
निसार हुसैन
सहारनपुर घराना
--------------------
संस्थापक : बहराम खां
प्रमुख कलाकार
बहराम खान
खलीफा मुहम्मद जमा साहब
निर्मल शाह
अल्लाह रखे खान
गुलाम तक़ी
गुलाम जाकिर
गुलाम आजम
गुलाम कासिम
गुलाम जामिन
बंदे अली खान
मथुरा का घराना
---------------------
संस्थापक : रंग और पैसा रंग
प्रमुख कलाकार
रंग
पैसा रंग
पान खां
बुलाकी खां
मेहताब खान
मीर बख्शी
अहमद खान
नजीर खान
काले खां (सरस पिया)
गुलाम रसूल खां
गुलाम हसन
गोखले घराना
-----------------
संस्थापक : पंडित महादेव बुवा
प्रमुख कलाकार
पंडित महादेव बुवा
पंडित गणपति बुवा
पंडित कृष्णा बुवा
पंडित सदाशिव बुवा
विश्वनाथ बुवा
जठार साहब
फतेहपुर सीकरी घराना
---------------------------
संस्थापक : जैनू खां तथा जोरावर खां
प्रमुख कलाकार
जैनू खां
जोरावर खां
दूल्हे खां
घसीट खां
छोटे खां
शाद खां
फिदा हुसैन
मदार बख्श
केसर खां
सिकंदराबाद घराना
------------------------
संस्थापक : उस्ताद रमजान खान(मियां रंगीले)
प्रमुख कलाकार
उस्ताद रमजान खान
कुतुब बख्श
मोहम्मद अली खान
आमिर खान
उस्ताद कुतुब अली खान
रहमत उल्लाह खान
कुदरत उल्ला खान
अमजद उल्ला खान
भोला खां
----------------------------------------------------------------------------------
Bahut hee badhiya lekh
जवाब देंहटाएं