मंगलवार, 15 अगस्त 2023

Vatan pe mar mitenge hum lyrics. Lyricist: Dr. Rajesh K Chauhan

 व़तन पे मर मिटेंगे


व़तन पे मर मिटेंगे हम, वतन पे देंगे जान

देश के सिपाही हम हैं, देश के जवान ।


सरहदों पे जो भी हमसे टकराएगा

देश की क़सम है, ना वो बच पाएगा

आतंक से लडेंगे छीन लेंगे उसके प्राण

देश के सिपाही हम ..........................


उठा खड़क ज़रा ना डर क़दम बढ़ाए जा

क़दम क़दम पे दश्मनों के सर उड़ाए जा 

हिन्द का तिरंगा अपनी आन-बान-शान

देश के सिपाही हम............................


ख़ुशी के गीत गुनगुनाते बढ़ते जाएंगे

मर मिटेंगे पर कभी न सर झुकाएंगे

सत्य मेव जयते ही हमारा गान

देश के सिपाही हम ............................


रचनाकार

डाॅ.राजेश चौहान

स्वर वाटिका न्यू शिमला



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेहनत और लगन जीवन की असली पूँजी- डॉ. राजेश चौहान

  सफलता हर व्यक्ति की आकांक्षा है लेकिन इसे प्राप्त करना केवल उन लोगों के लिए संभव है जो कठिन परिश्रम को अपनी आदत बना लेते हैं। यह जीवन का ऐ...