पद्मश्री हरिमन शर्मा - एप्पल मैन ऑफ़ इंडिया
हिमाचल प्रदेश की समृद्ध प्राकृतिक धरा ने अनेकों कर्मठ व्यक्तित्वों को जन्म दिया है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से प्रदेश और देश के लिए नई राहें प्रशस्त कीं। ऐसे ही एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं हरिमन शर्मा , जिनका जीवन संघर्ष, परिश्रम और नवाचार की अद्वितीय गाथा है। एप्पल मैन के नाम से प्रसिद्ध हरिमन शर्मा का जन्म 4 अप्रैल 1956 को जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के ग्राम गलासीं (डाकघर दाभला, तहसील घुमारवीं) में श्री दयाराम जी के घर हुआ। दुर्भाग्यवश, जन्म के मात्र तीन दिन बाद ही उनकी माता का स्वर्गवास हो गया। इस शैशव अवस्था में मातृ-विहीन हो जाने के बाद, उनका पालन-पोषण ग्राम पनियाला (डाकघर कोठी, तहसील घुमारवीं) के श्री रिडकु राम ने अपने दत्तक पुत्र के रूप में किया। औपचारिक शिक्षा के रूप में इन्होंने मैट्रिक तक अध्ययन किया किंतु उनके हृदय में प्रारंभ से ही कृषि और बागवानी के प्रति गहरी रुचि थी। उन्होंने पारंपरिक खेती से अलग हटकर कुछ नया करने का संकल्प लिया और यही संकल्प आगे चलकर हिमाचल के बागवानी इतिहास में स्वर्णिम अध्याय बना। हरिमन ने अपने प्रयोगात्मक दृष्टिकोण और अथक परिश्रम के ...