गत्ताधार में 'सिरमौर रत्न' सम्मान समारोह पर्यटन, संस्कृति और सम्मान की अनूठी पहल - डॉ. राजेश चौहान
हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला, जो अपनी सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध परंपराओं के लिए विख्यात है, 23 नवंबर, 2024 को इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला एक अभूतपूर्व आयोजन का गवाह बना। बी.एस.एन. समूह और गत्ताधार टूरिज्म के बैनर तले इस सुरम्य पर्यटन स्थल पर ‘सिरमौर रत्न’ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का अवसर था, बल्कि गत्ताधार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी थी। सिरमौर ज़िला का गत्ताधार अपनी मनोहारी प्राकृतिक छटा, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। समुद्रतल से काफी ऊंचाई पर स्थित यह स्थल, आज तक पर्यटन के लिहाज से उतना विकसित नहीं हो पाया था, जितनी इसकी क्षमता है। इस आयोजन ने इसे एक नई पहचान देने का काम किया। दुर्गम और चुनौतीपूर्ण भूगोल में इस तरह का आयोजन कराना जहां एक ओर कठिन था, वहीं यह स्थानीय लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति और उत्साह का प्रत्यक्ष प्रमाण भी था। समारोह में पद्मश्री अवॉर्डी विद्यानंद सरैक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानि...