संगीत की उत्पत्ति - Dr. Rajesh K Chauhan

संगीत की उत्पत्ति के विषय में हमें कोई भी ठोस प्रमाण प्राप्त नहीं होता। फिर भी अनेक ग्रंथों में संगीत की उत्पत्ति से संबंधित अलग-अलग धारणाएं मिलती हैं। जिनमें से कुछ धार्मिक दृष्टिकोण लिए हुए हैं तो कुछ मनोवैज्ञानिक, कुछ जल से संगीत की उत्पत्ति मानते हैं तो कुछ पक्षियों से ।
धार्मिक दृष्टिकोण
हिंदू दर्शन के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा ने संगीत का निर्माण किया तथा उसे शिव जी को दिया।  शिव से यह सरस्वती को मिला, सरस्वती ने नारद को तथा नारद ने इसका प्रचार गंधर्व, किन्नरों आदि में किया। इस प्रकार संगीत प्रसारित होता चला गया।
एक अन्य मत के अनुसार शिव ने पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण तथा आकाश की ओर के अपने पांच मुखों से पांच राग भैरव, हिंडोल, मेघ, दीपक व श्री बनाएं तथा  पार्वती ने छठा राग कौशिक उत्पन्न किया।
फारसी की एक कथा के अनुसार हज़रत मूसा पैगंबर को एक पत्थर मिला इस पत्थर के साथ टुकडे हो गए जिनमें से 7 धाराएं बहने लगी तथा हर धारा से अलग-अलग ध्वनियां निकली जो सात स्वर बन गए ऐसा भी माना जाता है।
पक्षियों से संगीत की उत्पत्ति
पंडित दामोदर ने अपनी पुस्तक संगीत दर्पण में लिखा है कि संगीत की उत्पत्ति पक्षियों से हुई है। उनके अनुसार सात स्वरों की उत्पत्ति इस प्रकार बताई गई है-  मोर से सा, चातक से रे, बकरे से ग, कौआ से म,  कोयल से प, मेंढक से ध तथा हाथी से नि स्वर की उत्पत्ति हुई है।
मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
कुछ विद्वानों का कहना है कि संगीत का जन्म एक शिशु के समान मनोवैज्ञानिक आधार पर हुआ है। जिस प्रकार एक शिशु हंसना, रोना अपने आप ही सीख जाता है, उसी प्रकार संगीत का प्रादुर्भाव भी मानव में मनोवैज्ञानिक आधार पर हुआ है। प्रसिद्ध विद्वान जैम्स लैंग के अनुसार पहले मानव ने बोलना सीखा, चलना सीखा फिर धीरे-धीरे क्रियाशील होने पर उसके अंदर अन्य कलाओं की भांति संगीत भी स्वत: ही उत्पन्न हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आवारा हूँ या बेसहारा? (एक बैल की कहानी ) - डॉ. राजेश चौहान Dr. Rajesh K Chauhan

संगीत एक उत्तम औषधि (संगीत चिकित्सा Music therapy)- Dr. Rajesh K Chauhan

अनुकरणीय संगीत शिक्षिका एवं कुशल प्रशासक : रेखा शर्मा - डॉ. राजेश चौहान ( Dr. Rajesh K Chauhan )