संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सत्य, अहिंसा के पुजारी..... महात्मा गांधी ( Gandhi )

चित्र
सत्य, अहिंसा के पुजारी में कुछ बात निराली थी, स्वच्छ भारत की बुनियाद उन्होंने ही डाली थी। आंखों पर चश्मा हाथ में लाठी। और चेहरे पर मुस्कान थी, सादा जीवन उच्च विचार उनकी यही पहचान थी। स्वच्छता का मंत्र देकर भारत में अलख जगाई थी, हृष्ट-पुष्ट हो युवा हमारे यही बात दोहराई थी। जात-पात का भेद मिटाकर मानवता का संदेश दिया, पिछड़ों को भी गले लगा कर भाईचारे का उपदेश दिया। स्वच्छता जीवन का आधार है जन-जन तक पहुंचा दिया, ग़ुलामी की ज़ंजीरों को तोड़ कर जीना हमको सिखला दिया। गांधी, व्यक्ति नहीं एक सोच है विश्व ने यह माना है, सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का महत्व हम सबने जाना है।  Dr.Rajesh K Chauhan

संगीताभिलाषी ( Sangeetabhilashi Music book)

चित्र
संगीतभिलाषी | Sangeetabhilashi | Top selling book | Dr. Rajesh k Chauhan | Dr. Abhilasha Sharma  #संगीतभिलाषी #Sangeetabhilashi #TopSellingBook #DrRajeshKChauhan #DrAbhilashaSharma https://www.facebook.com/share/r/1Cknw4xRLN/ 🎼 डॉ. राजेश कुमार चौहान  Dr. Rajesh K Chauhan 🧑‍🎓 व्यक्तिगत विवरण पूरा नाम: डॉ. राजेश कुमार चौहान जन्म तिथि: 10 दिसंबर 1984 जन्म स्थान: लानाचेता, हिमाचल प्रदेश माता का नाम: श्रीमती जयवंती चौहान (आकाशवाणी की वरिष्ठ लोक गायिका, संगीतप्रेमी) पिता का नाम: श्री नरेश चौहान ( पुलिस विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी एवं लोकगायक) पत्नी: डॉ. अभिलाषा शर्मा (प्रसिद्ध संगीत साधिका, लेखिका, शोधार्थी, एवं सुगम व लोक संगीत में आकाशवाणी शिमला से बी. हाई. ग्रेड की गायिका) निवास: स्वर वाटिका, न्यू शिमला। 🎓 शैक्षणिक पृष्ठभूमि डॉ. राजेश चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी की। विद्यालय स्तर पर संगीत विषय उपलब्ध न होने के बावजूद, उन्होंने आत्मबल और पारिवारिक प्रेरणा से संगीत की ओर रुझान बनाए रखा। बी.ए. (संगीत) – राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला एम.ए. (संगीत) –...